(police getting tough against gamblers): उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पुलिस ने ऑपरेशन जुआरी के तहत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी, बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
दरअसल शाहजहांपुर पुलिस इन दिनों ऑपरेशन जारी चला रही है। इसी के तहत थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शालीमार गार्डन के पीछे खाली प्लाट में बड़ी संख्या में जुआरी मौजूद है।
जहा वो जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों के पास से 80 हजार की नकदी, बरामद 9 मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। हम लोग सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच रहे है। आगे कहा कि इसी क्रम में हमने कल 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।