Shaktipeeths of Kangra In Chaitra Navratri: कल से यानि शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं जोकि इस बार खास हैं। अब कोरोना काल खत्म हो रहा है तो ऐसे में दो वर्ष के बाद बिना किसी बंदिश के श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। मंदिरों में अब घंटियों की मधुर ध्वनि सुनाई देगी। कांगड़ा के शक्तिपीठों में इस बार क्यूआर कोड स्कैन कर श्रद्धालु दान दे सकेंगे। वहीं मंदिरों में सीसीटीवी और ड्रोन से पूरी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मंदिर के अंदर ढोल-नगाड़े और नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।
चैत्र नवरात्रों के दौरान विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मंदिर में ढोल-नगाड़े और नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालु मंदिर में जगह-जगह लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर दान दे सकते हैं। वहीं जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज ठाकुर व एसीएफ राजेंद्र कुमार ने बताया कि चैत्र नवरात्रों में धारा-144 लागू रहेगी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने भी बताया कि नवरात्रों में मंदिर में हलवे का प्रसाद नहीं चढ़ेगा। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ सजाया जा रहा है।
चामुंडा माता- वहीं, चैत्र नवरात्र के दौरान चामुंडा धाम में 1 रिजर्व पुलिस तथा 15 गृहरक्षक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इस दौरान 31 विद्वान पंडितों की अगुवाई में यजमान राम कृष्ण की ओर से गायत्री अभिषेक, रुद्रायाग, देवी भागवत, भागवत परायण, रामायण पाठ, रुद्राभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। चैत्र नवरात्र के दौरान 12 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं।
Shaktipeeths of Kangra In Chaitra Navratri
Also Read : Chaitra Navratri 2022: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार जरूर अर्पित करें ये चीजें
Also Read :April Fools Day 2022: जानिए क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…