Shamli
इंडिया न्यूज, शामली (Uttar Pradesh) । शामली में एक शुगर मिल की टरबाइन एक धमाके के साथ फट गई। टरबाइन के फट जाने से वहां पर काम कर रहे मिल के दो कर्मचारी झुलस गए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसको उपचार के लिए हरियाणा के करनाल में भर्ती कराया गया है। टरबाइन फट जाने से शुगर मिल में गन्ने की पर वह भी बंद हो गई है।
करनाल में भर्ती कराए गए घायल
यह हादसा जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के दोआब शुगर मिल में हुआ। शुगर मिल की टरबाइन अचानक एक धमाके के साथ फट गई, जिससे वहां पर कार्य कर रहे प्रवीण व कबाड़ी झुलस गए। जिनमें से कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको गंभीर अवस्था में हरियाणा के करनाल में भर्ती कराया गया है। टरबाइन के फटने की सूचना से मिल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
खामी दुरुस्त होने पर चलेगी मिल
मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी राजबहादुर सिंह ने बताया कि टरबाइन के फट जाने से एक कर्मचारी झुलसा है, जिसको उपचार के लिए हरियाणा में भर्ती कराया गया है। टरबाइन के फट जाने से शुगर मिल की परोई भी बंद हो गई है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के गन्ना किसानों से अपील की कि जब तक शुगर मिल सही नहीं हो जाता तब तक वे शुगर मिल में गन्ना लेकर ना आए।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार, वंशवृक्ष का पोस्टर जारी कर लिखा- पिक्चर अभी बाकी है…