इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Shivpal Clarified he is not Joining BJP : यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने दावा किया कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भाजपा के संपर्क में हैं। शिवपाल ने इस दावे का यह कहते हुए खंडन किया है कि वे अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा के साथ ही रहेंगे। वह भाजपा के साथ नहीं जा रहे हैं। लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावों को शिवपाल यादव ने पूरी तरह निराधार और गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी गठबंधन के ही साथ हैं और वह सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अपने ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर लिखा कि लक्ष्मीकांत बाजपेई जी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो सकता हूं। यह दावा पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे अखिलेश यादव 10 सीट दे या एक भी सीट ना दें, मैं समाजवादी पार्टी के ही साथ हूं। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि अपर्णा यादव को मुलायम सिंह यादव ने बहुत समझाया। मैंने भी नसीहत दी की पार्टी के लिए काम करो, लेकिन पहले से ही उनका झुकाव भाजपा की तरफ़ था। दरअसल, यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने यह बयान देकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा और बढ़ा दिया था कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी भाजपा के संपर्क में हैं।
(Shivpal Clarified he is not Joining BJP)
Also Read : BKU Leader Rakesh Tikait Announced : भाकियू नेता राकेश टिकैत का ऐलान, चुनाव में किसी दल को समर्थन नहीं
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…