इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Shivpal Yadav ignored in SP सपा विधान मंडल दल की बैठक में न बुलाए जाने से आहत और नाराज शिवपाल यादव लखनऊ से इटावा वापस लौटे । इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। चर्चा तेजी से हो रही है कि वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
शिवपाल इटावा के ताखा ब्लॉक के उदयपुरकला में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी हरीओम यादव को भी जीत मिले। भाजपा के सिरसागंज से प्रत्याशी रहे हरीओम यादव के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी हरीओम यादव को भी जीतना चाहिए था वह अच्छे व्यक्ति हैं।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब अपने और परायों में भेद नहीं पता होता है तब महाभारत होती है। धर्म और राजनीति दोनों में यह नीति लागू होती है। साइकिल चुनाव चिह्न से लड़ने वाले प्रत्याशियों में उनकी जीत सबसे बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज सपा विधायकों की बैठक का कोई बुलावा नहीं भेजा गया था। इसी कारण वह शामिल नहीं हुए। लखनऊ से आकर अपने शुभचिंतकों के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
Also Read : Youth Died for Celebrating BJP Victory : भाजपा की जीत पर बांटी थी मिठाई, पड़ोसियों ने पीटकर बाबर को मार डाला