इंडिया न्यूज, आगरा:
अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक के वाद पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की कोर्ट में शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी पेश हुई। उसे वाद से संबंधित दस्तावेज दिए गए, इस पर कमेटी ने जवाब दाखिल करने लिए समय मांग लिया है। इसके अलावा तीन प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर दिए गए।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में दिनेश कौशिक ने वाद दायर कर श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह को हटाकर पूरी जमीन ठाकुर केशव देव को सौंपने की मांग की है। इस पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में बुधवार को शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी पेश हुई। कमेटी ने वाद से संबंधित दस्तावेज मांगे, जो उसे उपलब्ध कराए गए। उन्होंने जवाब दाखिल करने के लिए कमेटी की ओर से समय मांगा है।
वादी के अधिवक्ता दीपक शर्मा ने बताया कि अभी तक वाद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाजिर नहीं हुआ है। इस मामले में तीनों को अदालत में फिर नोटिस जारी किया है। अब अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख तय की गई है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के मरीजों की संख्या फिर बढ़ी, 20 हजार के करीब हुए सक्रिय मामले