इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर:
Silicon recovered from Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर से पुलिस ने सिलीकान बरामद किया। इसे पश्चिम बंगाल से चोरी कर लाया गया था। बरामद हुए माल की कीमत बाजार में 80 लाख रुपए है। पुलिस ने इस मामले में एक को दबोचा है। पुलिस ने आरोपित से चोरी की बाइक भी बरामद की है। इस केस में पुलिस कई और की तलाश में जुटी हुई है।
शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने इस पूरे मामले में जानकारी दी और कहा कि मोनू उर्फ अजय धीमान निवासी हाल निवासी रामपुर तिराहा मूल निवासी गांव बहादुरपुर अपने साथी संजय और सर्वेश के साथ ट्रक चलाता है। 11 मार्च को उक्त तीनों ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वारा जनपद से एक हजार कट्टे सिलिकन के भरे थे। उक्त सिलिकन की डिलीवरी उन्हें दिल्ली में देनी थी, लेकिन आरोपित दिल्ली जाने के बजाए उक्त सिलिकन रामपुर तिराहा स्थित एक गोदाम पर लेकर आ गए और सिलिकन को यहां पर छिपा दिया।
सिलिकन भेजने वाले व्यापारी ने तीनों के खिलाफ अलीपुरद्वारा जनपद के जयगांव थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस संबंध में जयगांव पुलिस ने संपर्क किया तो आरोपित की तलाश शुरू की गई। गुरूवार को पुलिस ने मोनू उर्फ अजय को देवबंद रोड स्थित कए ढाबे से दबोच लिया।
Also Read : CM Yogi Adityanath Instructions : सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, महिला सुरक्षा पर चलेगा विशेष अभियान
Also Read : Inflation shock : यूपी में सीएनजी के दाम 8 रुपए तो पीएनजी के साढे छह रुपए बढ़े