Sitapur Accident
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। अटरिया इलाके में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। पुलिस जीप में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हाईवे पर गश्त करते दौरान हुआ हादसा
सोमवार सुबह करीब पांच बजे थाना अटरिया इलाके में थाने की एक पुलिस जीप हाईवे पर गश्त कर रही थी। नेशनल हाईवे पर गांव सहजनपुर के पास अज्ञात वाहन ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए वह एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में एक दरोगा की हई मौत
जीप पर थाने में तैनात दरोगा जिला उन्नाव के थाना मरावा निवासी शफीक अहमद (56) के साथ सिपाही सत्येंद्र यादव, अनुज त्रिपाठी और पवन कुमार बैठे हुए थे। हादसे में दरोगा शफीक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज लगातार जारी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वाहन की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से एक पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है टक्कर मारने वाला वाहन काफी तेज रफ्तार में था जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
वहीं लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह और एसपी घुले सुशील चंद्रभान अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।वहीं, वाहन चालक की भी तलाश की जा रही है जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।