Sitapur News
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) : जनपद के गोविंदनगर मोहल्ले में सोमवार की रात साड़ी की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान अपने आगोश में ले लिया। आग की चपेट में आने से मालिक की मां की जिंदा जलकर मौत हो गई। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। 30 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
जिंदा जल गई मालिक की मां
सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोविंदनगर निवासी कुलवंत सिंह का साड़ियों का शोरूम है। कुलवंत शोरूम के ऊपर बने आवास में रहते हैं। बताया जाता है कि सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गयी। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दुकान व मकान को अपने आगोश में ले लिया। । जब आग का धुंआ पहली मंजिल पर पहुंचा तब घर के अन्य लोगों को घटना की जानकारी हो सकी। शोरूम स्वामी ने परिवार समेत भागकर जान बचाई, लेकिन घर में सो रही मालिक की मां 80 वर्षीय अमृत कौर की जिंदा जलने से मौत हो गयी।
चार घंटे बाद आग पर मिला काबू
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर ही मौके पर सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव, इंस्पेक्टर समेत करीब छह दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुकान मालिक के मुताबिक 30 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने दिया राज्य कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, बोनस के साथ बढ़ाया चार प्रतिशत महंगाई भत्ता
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…