इंडिया न्यूज़, कानपुर:
Slogans Of Pakistan In Rally Of SP Candidate: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में कुछ ही दिन बाकी हैं। राजनितिक पार्टियां जोर शोर से चुनावी रैलियां (election rallies) कर रहीं हैं। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच कानपुर के बिठूर से सोशल मीडिया (social media) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी मनींद्र शुक्ला (Manindra Shukla) के जनसंपर्क (public relation) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान समर्थन (Pakistan support) के नारे लगाए जाने की बात सामने आ रही है।
वायरल वीडियो में ‘पाकिस्तान बनाना है, साइकिल का बटन दबाना है,’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है। सपा समर्थकों का कहना है कि वीडियो एडिटेड है। विपक्षी पार्टी ने सुनियोजित तरीके से इस वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि ‘एक कथित वीडियो टिकरा गांव में जनसंपर्क के दौरान राष्ट्रविरोधी नारा लगाते हुए दर्शाया गया है। ये वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है। वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने एडिट कर बनाया गया है। मतदाताओं और क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रभक्त पार्टी है। मेरे जनसंपर्क में किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई राष्ट्र विरोधी नारे लगा दे। अपने मतदाताओं से निवेदन कर रहा हूं कि ऐसे हथकंडों से सतर्क रहें। मैं चाहता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया था। प्रदेश कि 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट होंगे। वहीं, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।