होम / Krishna Patel said, SP and Apna Dal (K) will fight elections together: कृष्णा पटेल ने कहा, सपा और अपना दल (के) मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Krishna Patel said, SP and Apna Dal (K) will fight elections together: कृष्णा पटेल ने कहा, सपा और अपना दल (के) मिलकर लड़ेंगे चुनाव

• LAST UPDATED : November 24, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

SP and Apna Dal (K) will fight elections together अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के संग मिल कर चुनाव लडेगी। उन्होंने यह बात यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कही। उनका कहना है कि हम लोगों का गठबंधन हो गया है। जल्द ही हम चुनाव प्रचार में संयुक्त मंच पर नजर आएंगे। सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है। सीट कोई बड़ा मुदÞ्दा नहीं है, हम आपस मे मिल कर तय कर लेंगे।

असली अपना दल हमारा दल है SP and Apna Dal (K) will fight elections together

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने कहा कि असली अपना दल उनका ही दल है। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल लोकसभा सांसद हैं और यह चुनाव विधानसभा का है। किसी भी बेटी से मुझे कोई शिकायत नहीं है। अनुप्रिया भी जब आती हैं तो मेरे ही पास रुकती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश की कई अन्य विधानसभा सीटों पर भी कुर्मी मतदाता जीत भले न पाएं लेकिन हराने की ताकत जरूर रखते हैं

अखिलेश यादव ने कई नेताओं से की मुलाकात SP and Apna Dal (K) will fight elections together

इधर अखिलेश यादव ने मंगलवार और बुधवार को कई नेताओं से मुलाकात की और गठबंधन को लेकर चर्चा की। मंगलवार की शाम उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर निर्णय हो गया है। जल्द ही इसका औपचारिक एलान होगा। बुधवार सुबह अखिलेश ने आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से भी मुलाकात की।

AAP-Samajwadi Party Alliance बिगड़ सकता है भाजपा का समीकरण

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox