इंडिया न्यूज, kanpur crime news : कानपुर चकेरी के लाल बंगला बाजार में जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थकों ने सपा नेता व महिलाओं को पीटा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
दुकानदारों ने भाजपा नेताओं पर केडीए से मिलीभगत कर जमीन खाली कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद से सभी दुकानदार वहां धरने पर बैठे थे। सोमवार को भाजपा समर्थक बुलडोजर लेकर दोबारा पहुंचे। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने बुलडोजर की मदद से कब्जा करना शुरू कर दिया।
सूचना पर सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल मौके पर पहुंचे और विरोध किया। आक्रोशित भाजपाइयों ने सपा नेता पर हमला कर दिया और मारपीट की। बीच बचाव करने आए चकेरी थाना प्रभारी से भी जमकर धक्का-मुक्की हुई। मारपीट में सपा नेता समेत चार महिलाएं घायल हो गईं।
यह भी पढ़ेंः सिद्धार्थनगर में मंदबुद्धि महिला से सामूहिक दुष्कर्म
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
Connect With Us : Twitter | Facebook