इंडिया न्यूज, लखनऊ:
SP MLC Claims Nothing Was Found in IT Raid: आयकर विभाग और जीएसटी टीमे लगातार छापेमारी कर रहीं हैं। व्यापारी पीयूष जैन के परिसरों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता पुष्पराज जैन और परफ्यूम कारोबारी मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर छापा मारा था। एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा है कि टीम को उनके ठिकानों पर कुछ नहीं मिला है। मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर हुई छापेमारी में विभाग की टीम ने बताया है कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है और नोटों की गिनती के लिए मशीनें बुलाई गई हैं।
आयकर विभाग और जीएसटी की छापेमारी को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही परफ्यूम कारोबारी मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। याकूब के साथ आयकर विभाग के 4-5 अधिकारी भी लखनऊ में उसके भाई मोहसिन के ठिकानों पर भी दबिश देने पहुंचे हैं। विभाग ने इत्र के सबसे बड़े और पुराने व्यापारियों में गिने जाने वाले मलिक मियां पर भी छापेमारी की है।
आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को कन्नौज में एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के ठिकानों पर छापे मार रही है। जिसके बाद एसपी एमएलसी ने दावा किया है कि पिछले 27 घंटे की जांच में आयकर विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला। पुष्पराज जैन ने हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था। पुष्पराज अखिलेश के करीबी नेता माने जाते हैं।