इंडिया न्यूज, संभल: SP MP Burke : सपा के फायर ब्रांड नेता सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जनसंख्या नियंत्रण कानून का खुलकर विरोध कर रहे हैं। विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या नियंत्रण की अपील पर सम्भल से लोकसभा के सदस्य शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि औलाद पैदा करने का ताल्लुक जाति से नहीं अल्लाह से है।
92 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि औलाद पैदा करने का जाति तौर पर इंसान से कोई ताल्लुक नहीं है। बच्चे पैदा करने का ताल्लुक अल्लाह से है। अल्लाह बच्चा पैदा करता है तो उसके खाने-पीने का इंतजाम करके दुनिया में भेजता है।
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण की अपील की थी। इतना ही नहीं उन्होंने तो साफ कहा था कि समाज में एक वर्ग की आबादी बढ़ने की गति काफी तेज भी है। इससे समाज में काफी असमानता बढ़ रही है।
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार हर बात को बस भटकाने पर लगी है। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की जगह मुस्लिमों की तालीम (शिक्षा) का बंदोबस्त करे। जब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो मुस्लिम कौम में बढ़ती आबादी की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी। बर्क ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर धर्म विशेष पर बयानबाजी की जा रही है, ताकि एक वर्ग का वोट भाजपा को मिल सके। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार का यह नजरिया ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ेंः जनसंख्या पर योगी के बयान के बाद नकवी का ट्वीट, कहा- मजहब नहीं, मुल्क की मुसीबत है बढ़ती आबादी