होम / ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

• LAST UPDATED : August 9, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Shrikant Tyagi Case)। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौंज व अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई हैं। त्यागी को पकड़ने के लिए दो खुफिया टीमें भी लगाई गई हैं। इस बीच सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्यागी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पीड़िता की सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए श्रीकांत त्यागी के बारे में पूरी रिपोर्ट तलब की है।

सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

नोएडा का मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने गृह विभाग और नोएडा कमिश्नरेट को श्रीकांत त्यागी की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को नोएडा में त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी सरकार के निर्देश पर ही की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि नोएडा प्रकरण पर शासन और डीजीपी कार्यालय लगातार नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर त्यागी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम के साथ-साथ दो खुफिया टीमों का भी गठन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर झील पहुंचे धावक

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox