होम / Special Train Will Run On Holi : होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, होली के मौके पर 13 मार्च से बठिंडा, चंडीगढ़ और आनंद विहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Special Train Will Run On Holi : होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, होली के मौके पर 13 मार्च से बठिंडा, चंडीगढ़ और आनंद विहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

• LAST UPDATED : March 4, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Special Train Will Run On Holi होली पर नियमित ट्रेनों में जबरदसत भीड़ है। हालात यह है कि नियमित ट्रेनों में फुल आरक्षण को ध्यान में रखते हुए नादर्न रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है। लखनऊ रेल मंडल प्रशासन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

बोर्ड ने सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को इन ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू करने के आदेश दिए हैं। ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी होली स्पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात 9:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ होकर शाम पांच बजे वराणसी पहुंचेगी।

इसी तरह 04529 वाराणसी-बठिंडा होली स्पेशल 14 से 21 मार्च तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी से रात नौ बजे चलकर रात दो बजे लखनऊ के रास्ते शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर होगा। दूसरी ओर 04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी होली स्पेशल 11 से 20 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी।

Special Train Will Run On Holi  वापसी दिशा में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 12 से 21 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 6:30 बजे चलकर रात 12:30 बजे लखनऊ के रास्ते आनंद विहार जाएगी। ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

Special Train Will Run On Holi  04518 चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल 10 से 17 मार्च तक चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दूसरी ओर गोरखपुर-चंडीगढ़ होली स्पेशल 11 से 18 मार्च तक गोरखपुर से रात 10:10 बजे चलकर लखनऊ रात 3 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 02:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर होगा।

Also Read : PM Modi Rally in Sonebhadra and Ghazipur : यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को लाएंगे वापस, सोनभद्र में पीएम मोदी ने किया वादा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox