होम / SSC Calendar 2023 : एक साल में एसएससी कराएगा 19 परीक्षाएं , मार्च में होगी सीएचएसएल परीक्षा-2022

SSC Calendar 2023 : एक साल में एसएससी कराएगा 19 परीक्षाएं , मार्च में होगी सीएचएसएल परीक्षा-2022

• LAST UPDATED : January 1, 2023

SSC Calendar 2023

इंडिया न्यूज,(Uttar Pradesh): कर्मचारी चयन आयोग एक साल में 19 परीक्षाएं आयोजित करेगा। एसएससी की ओर से सत्र 2023-24 के लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया। परीक्षा कैलेंडर एसएसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कैलेंडर में जिन परीक्षाओं को शामिल किया गया है। उनमें प्रमुख रूप से सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में कांस्टेबल भर्ती, एनआईए, एसएसएफ और राइफल मैन इन असम राइफल्स परीक्षा-2022 का आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवर परीक्षा-2022 का आयोजन मार्च-2023 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी 2023 है।

मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एवं हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा-2022 के लिए आवेदन 17 जनवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे और परीक्षा अप्रैल 2023 में होगी। वहीं, सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा-2023 के लिए अगले साल 24 फरीवर से 17 मार्च तक आवेदन एवं मई-जून में परीक्षा होगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (टियर-1) -2023 के लिए एक अप्रैल से एक मई तक आवेदन एवं परीक्षा जून-जुलाई 2023 को होगी।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (टियर-1)-2023 के लिए अगले साल नौ मई से आठ जून तक आवेदन एवं जुलाई-अगस्त में परीक्षा, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एवं हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) (टियर-1) परीक्षा-2023 के लिए 14 जून से 14 जुलाई तक आवेदन एवं अगस्त-सितंबर में परीक्षा और सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस परीक्षा (टियर-1) -2023 के लिए 20 जुलाई से 13 अगस्त तक आवेदन एवं अक्तूबर 2023 में परीक्षा होगी।

जूनियर इंजीनियर (टियर-1) परीक्षा-2023 के लिए अगले साल 26 जुलाई से 16 अगस्त तक आवेदन एवं अक्तूबर 2023 में परीक्षा, स्टेनोग्राफ ग्रेड सी एंड डी परीक्षा-2023 के लिए दो अगस्त से 24 अगस्त तक आवेदन एवं अक्तूबर-नवंबर 2023 में परीक्षा और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एंड सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-1) -2023 के लिए 22 अगस्त से 12 सितंबर तक आवेदन एवं अक्तूबर-नवंबर में परीक्षा होगी। इनके अलावा अन्य आठ अन्य कॉम्पटेटिव डिपार्टमेंटल परीक्षाएं दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सपा-बसपा पर हमला, कहा- ये आरक्षण विरोधी पार्टियां हैं

Connect Us Facebook | Twitter

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox