इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
SSP Suspends 2 Inspectors for Giving 3rd Degree to Student : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के थर्ड ईयर के छात्र सर्वेश यादव को थर्ड डिग्री देने के मामले में दो दारोगाओं पर गाज गिरी है। एसएसपी अजय कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी हर्ष वीर सिंह और दरोगा शोहराब को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एक अपराधी के साथ बीए थर्ड ईयर के छात्र सर्वेश यादव को देखकर कर पुलिस ने उसे उठा लिया और इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी ले जाकर छात्र की जमकर डंडे और बेल्ट से पिटाई की थी, जिससे छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए थे। (SSP Suspends 2 Inspectors for Giving 3rd Degree to Student)
इस घटना की जानकारी जब विवि के अन्य छात्रों को हुई तो उन्होंने कर्नलगंज थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद वे पीड़ित छात्र को लेकर एसएसपी आवास पहुंचे। वहीं, एसएसपी ने पीड़ित छात्र से बात कर मामले की एसपी सिटी से जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर इलाहाबाद विवि चौकी प्रभारी हर्ष वीर सिंह और दारोगा शोहराब को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ निवासी सर्वेश यादव किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए थर्ड ईयर का छात्र है। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में पढ़ाई करने गया था। साढ़े तीन बजे वह लाइब्रेरी से निकल कर जा रहा था। इस दौरान दोनों दारोगाओं ने उसे रोक लिया। वहां पर मौजूद श्रवण नाम का युवक पुलिस को देखकर भाग निकला। (SSP Suspends 2 Inspectors for Giving 3rd Degree to Student)
पुलिस ने शक के आधार पर सर्वेश यादव को पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे चौकी ले गए। आरोप है कि वहां पर दरवाजा बंद करके उसको थर्ड डिग्री दी गई। यही नहीं, आधे घंटे तक उसे दोनों दारोगा बारी-बारी से मारते रहे, जिससे उसके शरीर पर काले और लाल निशान पड़ गए। वहीं, छात्र के अंगूठे में भी चोट आई है। एसएसपी अजय कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगाओं के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
(SSP Suspends 2 Inspectors for Giving 3rd Degree to Student)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…