होम / UP TET Paper Leak Case में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय को किया गिरफ्तार

UP TET Paper Leak Case में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : December 1, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ: 

UP TET Paper Leak Case : यूपी के शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्हें मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसकी जानकरी देते हुए कहा कि इस मामले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

परीक्षा पत्र छापने वाली एजेंसी के मालिक को भी किया गिरफ्तार (UP TET Paper Leak Case)

वहीं इसके अलावा आर.एस.एम. फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। क्योंकि इनकी एजेंसी को ही संजय उपाध्याय ने प्रश्न पत्र छापने का वर्क आर्डर दिया था। वहीं यह भी सामने आया है कि परिक्षा पत्र छापने वाली एजेंसी के निदेशक राय अनूप प्रसाद ने प्रश्न पत्र की छपाई के दौरान गोपनीयता एवं सुरक्षा मानकों की अपदेखी की, जिसकी वजह से पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ गई। (UP TET Paper Leak Case)

Also Read : Winter Session 2021 विपक्ष ने संसद में उठाई आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजे की मांग

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox