इंडिया न्यूज, आगरा (UP in Crime) : आगरा के खंदौली क्षेत्र में उस्मानपुर गांव के पास ढाबे पर सोमवार देर रात करीब 11 बजे कुछ युवक खाना खाने पहुंचे। यहां गाना बजाने को लेकर युवकों व ढाबा कर्मचारियों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हमले में घायल कौशल ढाबा के कर्मचारी केदार सिंह ने बताया कि ढाबा पर कांवड़िये खाना खा रहे थे। कांवड़ियों के कहने पर ढाबे पर धार्मिक गाने बजाए जा रहे थे। आरोप है की सामने स्थित दूसरे ढाबे के कर्मचारी और छह युवकों ने आकर धार्मिक गाना बंदकर फिल्मी गाना बजाने को कहा। विरोध करने पर मारपीट के बाद पथराव हो गया।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की करवाई शादी, टोटके से झमाझम बारिश की उम्मीद
ढाबे पर पथराव और तोड़फोड़ देखकर खाना खा रहे कांवड़िये डर गए। वहअपनी कांवड़ उठाकर वहां से बगैर खाना खाए निकल गए। हमले में केदार सिंह, वीरेंद्र सिंह, भूरा और शैलेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी खंदौली आनंदवीर सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी, 11 लाख लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं पहुंची
Connect With Us : Twitter | Facebook