Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने यहां दो डिग्री प्रोग्राम लागू कर दिया है। इसके साथ ही एमसीक्यू परीक्षा की ओएमआर सीट भी नियमानुसार दिखाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई हैं। इग्नू की ओर से पिछले दिनों इस सुविधा को लागू किया जा चुका है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में दो डिग्री प्रोग्राम लागू
शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहा है। इस क्रम में छात्रों की एक बड़ी समस्या का समाधान लखनऊ विश्वविद्यालय में मिल गया है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी दो डिग्री प्रोग्राम लागू कर दिया है। इसके साथ ही एमसीक्यू परीक्षा की ओएमआर सीट भी नियमानुसार दिखाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अब 300 रुपए प्रति विषय शुल्क देकर एमसीक्यू आधारित परीक्षाओं की ओएमआर शीट आरटीआई से देख सकेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में दो डिग्री करने के निर्णय को स्वीकृति मिलने के बाद छात्र और छात्रा एक पाठयक्रम में नियमित डिग्री की पढ़ाई के साथ किसी दूसरे संस्थान से अन्य पाठयक्रम में भी नियमित डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे। इग्नू की ओर से पिछले दिनों इस सुविधा को लागू किया जा चुका है।
स्नातक और परास्नातक दोनों पर भी लागू होगा नियम
यह नियम लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक दोनों पर लागू होता है। इस तरह से किए गये दोनों ही कोर्स मान्य होगा। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय की बैठक में पीएचडी में प्रस्तावित संशोधन को लागू करने की भी स्वीकृति मिली है। इसके लिए पीएचडी कोर्स में 10 प्रतिशत सुपर न्यूमेरिक सीटों का प्रावधान किया गया है। अच्छी बात ये है, कि इस नियम के लागू होने के बाद छात्र वर्तमान शैक्षिक सत्र में ही एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मिलिंडा गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, उत्तर प्रदेश को बताया दुनिया के लिए मॉडल
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…