India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Cabinet News : सेवा क्षेत्र नीति में चिह्नित किए गए 8 क्षेत्रों में निवेश की न्यूनतम सीमा अलग-अलग है। इस सीमा तक निवेश करने पर ही निवेशकों को सब्सिडी दी जाएगी। इन 8 क्षेत्रों को भी पर्वतीय अथवा मैदानी जिलों में वर्गीकृत किया गया है। सबसे अधिक निवेश की सीमा स्वास्थ्य सेवाएं व उच्च शिक्षा के लिए तय की गई है। इनमें निवेशकों को मैदानी क्षेत्रों में आगामी 9 वर्षों के भीतर 200 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। निवेश के सापेक्ष सब्सिडी भी एक बारी में न मिलकर किस्तों में निवेश को धरातल पर उतारने के आधार पर मिलेगी।
इस नीति में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सेकेंडरी अथवा विशेष देखभाल अस्पतालों के निर्माण पर निवेश में ध्यान केंद्रित किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में यह योजना बनाने के लिए निवेशक को 9 वर्ष में 200 करोड़ का निवेश करना होगा।
पर्वतीय क्षेत्र में निवेश की यह सीमा 25 करोड़ रखी गई है। इसमें केवल 10 योजनाओं को ही भूमि आवंटित की जाएगी। सब्सिडी का लाभ तभी मिलेगा, जब निवेशक 50% नर्सिंग स्टाफ और 75% स्पोर्टिंग स्टाफ के रूप में स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
पर्वतीय क्षेत्र में यह सीमा 50 करोड़ रुपये रखी गई है। यह सुनिश्चित करना होगा कि इनमें 50% सपोर्ट स्टाफ स्थानीय होगा। योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी व समग्र उपचार केंद्रों के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में 25 करोड़ रुपये व मैदानी क्षेत्रों में 50 करोड़ के निवेश की सीमा तय की गई है।
प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने वाले संस्थानों को उच्च शिक्षा में स्थानीय विद्यार्थियों के लिए 10% सीट और फीस में 30% की छूट देनी होगी। फिल्म मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में मैदानी इलाकों में 100 करोड़ और पर्वतीय क्षेत्र में 50 करोड़ के निवेश की सीमा मंजूर की गई है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…