इंडिया न्यूज, झांसी (Up Suicide news) : झांसी में बीमारी से तंग होकर बुजुर्ग ने कुएं में कूदकर जान दे दी। उसका शॉल कुएं पर मिलने पर परिजनों ने लोहे का कांटा डाला। तब उसमें शव फंसकर बाहर आया। सोमवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।
60 साल के हल्लू बरार पूंछ थाना क्षेत्र के पनारी गांव में रहते थे। उनके बेटे राजेंद्र ने बताया कि वह दो साल से बीमार चल रहे थे। उनके पेट में पानी भर जाता था। काफी इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था। वह रातभर दर्द की वजह से चिल्लाते थे। बीमारी से काफी परेशान रहते थे। वह बड़े भाई के घर पर खाना खाते थे, जबकि उनके बच्चे दिल्ली में रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः सपा नेता पर कंटेनर से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन से पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, भूमि विवाद बनी वजह
यह भी पढ़ेंः किसान ट्रैक्टरों पर मजबूती से तिरंगा लगाकर रहे तैयार : राकेश टिकैत, बड़े आंदोलन की चेतावनी
यह भी पढ़ेंः 80 लाख करोड़ रुपये से मजबूत होगी यूपी की अर्थव्यवस्था : सीएम, नीति आयोग की बैठक में प्रदेश की रूपरेखा तय
Connect With Us : Twitter | Facebook