India News (इंडिया न्यूज़), Sultanpur News: सुल्तानपुर में बीती रात सीएचसी में डॉक्टर से अभद्रता से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने आज ओपीडी सेवाएं बंद कर दी। इस दौरान अस्पताल में आए मरीजों को परेशान होना पड़ा। वहीं डाक्टरों ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नही होती, तब तक ओपीडी सेवाएं नही शुरू होगी।
दरअसल ये मामला है लंभुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां बीती रात डॉ धर्मराज इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दरम्यान मानपुर गांव के रहने वाले पंकज पांडेय उर्फ मोनू वहां पहुंचे और किसी मरीज को दिखाने को लेकर डॉक्टर से उलझ पड़े। डॉक्टर धर्मराज का आरोप है की पंकज ने न सिर्फ उनसे अभद्रता की बल्कि मारपीट कर वहां तोड़ फोड़ भी कर दी। जिसकी लिखित शिकायत रात में ही डॉक्टर धर्मराज ने लंभुआ पुलिस से की थी
लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही न हुई। मुकदमा न दर्ज किए जाने से स्वास्थ्यकर्मियों की नाराजगी बढ़ गई और आज उन्होंने लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी सेवाएं बंद कर दी और हड़ताल पर चले गए। इस दौरान दूर दराज से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न चाहते हुए भी मरीजों को प्राइवेट डाक्टरों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मामले को संज्ञान में आने पर जाँच के आदेश दिए हैं।