India News(इंडिया न्यूज़),Sultanpur News: सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में 2 माह से वेतन न मिलने से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन न मिलने तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहने की चेतावनी दी।
दरअसल आज सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में बीते 2 माह से वेतन न मिलने से आक्रोशित स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। राज्य कर्मचारी कल्याण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रातः 8:00 से 10:00 तक चिकित्सालय प्रांगण में एक सभा का आयोजन कर मार्च व अप्रैल का वेतन भुगतान ना होने के बाबत स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जब तक अपने सभी कर्मचारी साथियों का वेतन का भुगतान नहीं करवा देते तब तक इस आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 2 माह का वेतन ना मिले से कर्मचारियों में काफी निराशा व्याप्त है। इसलिए वेतन का भुगतान न होने तक प्रतिदिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
वहीं इस बाबत सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि हमारे दोनों जिला चिकित्सालय पुरुष और महिला चिकित्सा स्वास्थ्य से चिकित्सा शिक्षा पर चले गए हैं। जैसा कि यह सर्वविदित है कि कहीं पर भी कोई भी चेंज आने पर कुछ दिक्कतें आती हैं। जिस के क्रम में जो मार्च तक का पेमेंट था। वह चिकित्सा स्वास्थ्य से होना था और उसके बाद चिकित्सा शिक्षा से होना था तो इसके लिए हमारे मेडिकल कालेज के प्राचार्य से जो है वार्ता उनके ऊपर स्टेट लेवल पर हो रही है और अभी जिला पुरुष चिकित्सालय में मार्च की सैलरी ड्रा हो गई है और जिला महिला के लिए भी हम लोग प्रयासरत हैं। जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हम लोग कर लेंगे।
Noida News: 8वीं क्लास के स्टूडेंट की खेलते-खेलते हुई मौत, 15 साल के बच्चे को पड़ा दिल का दौरा