India News, (इंडाया न्यूज), रवि श्रीवास्तव, Sultanpur News : पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ बीती रात लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे शातिर बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात हिस्ट्रीशीटर राहुल विश्वकर्मा को असलहे सहित किया गिरफ्तार।घायल अपराधी को इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल।थाना हलियापुर क्षेत्र का मामला।
दअरसल बीती रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में कई मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी राहुल विश्वकर्मा को पुलिस पार्टी की ओर से जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगी, पुलिस ने शातिर अपराधी को असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में घायल अपराधी को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। उक्त घटना के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश हलियापुर थाना क्षेत्र में आमघाट पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने के प्रयास में हैं।
तभी पुलिस पार्टी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तभी बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई जिसमें एक शातिर बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान राहुल विश्वकर्मा के रूप में हुई। जो अमेठी जिले का रहने वाला है उसके ऊपर हत्या,हत्या का प्रयास,लूट,छिनैती व चोरी के 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है और विधिक कार्यवाही जारी है।
ये भी पढ़े