India News (इंडिया न्यूज़), Ravi Srivastava, Sultanpur News: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में जिले के वकीलों ने प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर गुरुवार को बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दीवानी परिसर में सरकार का पुतला फूंका। कलेक्ट्रेट तक शांति पूर्वक पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक को मुख्यमंत्री को संदर्भित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।
वकीलों ने प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर आज गुरुवार को बीते दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका और मुख्यमंत्री को संदर्भित पाँच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ता संगठन की मांग है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तत्काल तबादला किया जाए, बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज व महिला वकीलों की पिटाई के दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो और घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए।
साथ ही प्रदेश के अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस की तरफ से दर्ज कराए गए झूठे व मनगढ़ंत मुकदमों को वापस लिया जाए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि बार काउंसिल ने हापुड़ मामले को लेकर गुरुवार को शांति मार्च, ज्ञापन व पुतला दहन का निर्देश दिया था। अधिवक्ता हापुड़ कांड को लेकर काफी आक्रोश में है। शीघ्र ही अधिवक्ताओं की मांग का उचित निस्तारण नहीं हुआ तो बार काउंसिल के निर्देश पर आन्दोलन चलता रहेगा।
फौजदारी अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि हापुड़ कांड के खिलाफ विगत दिनों से चली आ रही वकीलों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के बाद भी वकीलों की मांगे न मानना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन का रवैया चिंताजनक है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने के आरोपियों पर कार्रवाई करने, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने, वकीलों पर दर्ज मुकदमे समाप्त करने और अन्य मांगो को पूरा नही करना तानाशाही को दर्शाता है। कहा कि बार काउंसिल के निर्देश पर आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।
Also Read: Saharanpur News: पूर्व मंत्री आजम खान के ट्रस्ट अल जोहार का सीए का काम…
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…