इंडिया न्यूज, कानपुर
Summer Broke 52 Years Record : कानपुर समेत पूरे यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है। हवा में नमी की मात्रा कम होने के साथ ही थार मरुस्थल से गर्म हवा का असर बढ़ने लगा है। इसके कारण तापमान बढ़ने के साथ ही उमस व लू भी तेज होती जा रही है। यूपी में कानपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा। यहां गर्मी ने पिछले 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वर्ष 1970 में जून में इतनी गर्मी पड़ी थी। सोमवार सुबह से ही सूरज के गर्म तेवर शुरू हो गए, मौसम विभाग ने तापमान में इजाफा होने की संभावना जताई है। रविवार को अधिकतम तापमान 44.5 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान के साथ लू और बढ़ने के आसार जताए हैं। (Summer Broke 52 Years Record)
मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। हीटवेव को लेकर 7 जून तक का येलो अलर्ट है। वहीं लखनऊ में अधिकतम पारा 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा प्रदेश में बहराइच और गोरखपुर में 40 डिग्री से कम रहा। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ ही आसमान में हल्के से मध्यम बादलों की आवाजाही होने के कारण लू व उमस भी बढ़ने के आसार जताए जा रहे है।
(Summer Broke 52 Years Record)
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा