इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Summer Special Train रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए बीकानेर से दो अप्रैल को लखनऊ के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है। यह ट्रेन केवल एक फेरे के लिए बीकानेर से लखनऊ के बीच चलेगी। ट्रेन में एसी और स्लीपर के साथ जनरल क्लास की बोगियां होंगी। ट्रेन में जयपुर की सैर और मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर बांदीकुई से वापस लौटने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
Summer Special Train ट्रेन नंबर 04793 बीकानेर-लखनऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन बीकानेर से दो अप्रैल को शाम 4:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, कुचमन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी , कासगंज, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव ठहरेगी। ट्रेन तीन अप्रैल दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 बोगियां होंगी। जिनमें स्लीपर क्लास की 13, एसी थर्ड की एक, एसी सेकेंड की एक और जनरल क्लास की 12 बोगियां होंगी।
Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा