इंडिया न्यूज,कानपुर
Surprise Inspection of Medical College Principal : कानपुर में मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कैंपस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस बीच कैंपस की कैंटीन का भी निरीक्षण किया। मरीजों को परोसे जाने वाले खाने को भी चखा। चखने के बाद उन्होंने कैंटीन को तत्काल प्रभाव से सील करा दिया। साथ ही वहां हीटर पर बन रहे खाने को भी रुकवा दिया। इस मामले के बारे में जब प्रो संजय से बात कि तो उन्होंने बताया, “मैं जब भी राउंड पर दोपहर हो या शाम निकलता था तब अच्छी महक आती थी। पिछले 15 दिनों से अजीब महक आती है। हम लोगों को पैसा मिलता है, मरीजों को अच्छा खाना देने के लिए अब वही होगा।” (Surprise Inspection of Medical College Principal)
निरीक्षण करने पहुंचे प्रो संजय ने सबसे पहले मरीजों के लिए बन रहे खाने को देखा, जहां मरीजों का खाना बन रहा था वहां गंदगी देख कर प्राचार्य खुद दंग रह गए। उन्होंने तत्काल ठेकेदार को बुलाकर मरीजों के लिए खाना बनाने वाली कैंटीन को सील करवाया और कल सुबह से नए वेंडर को लगाने की बात कही। कई दिनों से प्रो संजय काला और डॉ अनुराग को इसकी शिकायतें मिल रही थी। लोगों ने शिकायत की कि पानी की बोतल 20 रुपए होने के बावजूद वो 25 रुपए में बेच रहा था।
(Surprise Inspection of Medical College Principal)
यह भी पढ़ेंः तड़के श्रीलंका छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों संग पहुंचे मालदीव
Connect With Us : Twitter | Facebook