इंडिया न्यूज, Varansi News : ज्ञानवापी परिसर में रविवार की सर्वे की कार्रवाई का समय पूरा हो चुका है। एडवोकेट कमिश्नर व उनकी टीम और वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर से बाहर निकले। आज भी सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया। वादी पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन और सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि कमीशन की कार्यवाही सोमवार को भी होगी। रविवार को सर्वे में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई।
कुछ हिस्सों का सर्वे फिलहाल अभी बाकी है जो सोमवार को पूरा किया जा सकता है। आज सर्वे के दौरान अंदर कुछ मलबा मिला है। जिसे साफ कराया जा रहा है। दक्षिणी और उत्तरी हिस्से के अलावा बचे हुए पश्चिमी दीवार और मस्जिद के ऊपर के हिस्से में भी सर्वे की कार्रवाई की गई है। नक्काशीदार गुंबदों सहित तीन कमरों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान परिसर के चप्पे-चप्पे की फोटोग्राफी हुई।
यह भी पढ़ेंः ताज का दीदार अब होगा आसान, सुबह छह बजे से मिलेगा टिकट