इंडिया न्यूज, Varanasi News : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में लगातार तीसरे व आखिरी दिन सर्वे जारी है। सर्वे का काम कुछ ही घंटों में पूरा हो जाएगा। कोर्ट के आदेश पर शनिवार और रविवार को चार-चार घंटे में 80 से 85 फीसदी सर्वे हुआ था। 17 मई को सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में पेश होगी।
तहखाने के अंदर एक हिस्से में मलबे व पानी की वजह से सर्वे की पूरी कार्रवाई नहीं हो सकी थी। वादी पक्ष ने मलबा हटाकर जांच करने की बात कही तो प्रतिवादी पक्ष ने एतराज भी जताया था। आज इसी हिस्से का सर्वे हो रहा है। वीडियोग्राफी के लिए विशेष कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्वे को लेकर आज भी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था है।
बुद्ध पूर्णिमा और सोमवार का दिन होने के कारण बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। बुद्ध पूर्णिमा पर लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए गंगा में एनडीआरएफ और जल पुलिस तैनात हैं। बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर एक और गंगा द्वार से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। गेट नंबर चार बंद है।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में रखेंगे बौद्ध संस्कृति व विरासत केंद्र की आधारशिला