इंडिया न्यूज, लखनऊ: Survey of government recognized madrasas started :सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी में बिना सरकार की मान्यता वाले मदरसों का सर्वे शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी 75 जिलों के मदरसों में सर्वे 5 अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा। करीब 16 हजार मदरसें हैं जिनका सर्वे किया जाना है। सर्वे पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
यूपी सरकार ने मदरसों की जांच कर रिपोर्ट के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार की ओर से 31 अगस्त को प्रदेश में चलने वाले सभी गैर मान्यता प्राप्त निजी मदरसों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। इसके लिए दस सितंबर तक टीम गठित करने का काम खत्म कर लिया गया है। टीम मदरसों की स्थिति का सर्वे करेगी। 25 तक अपनी सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगी।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर अदालत के फैसले पर ‘नाराजगी’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया ‘निराशाजनक’
यह भी पढ़ेंः गृहणियों के लिए राहत की खबर, सरसो के तेल और रिफाइंड के दामों में कमी