इंडिया नयूज यूपी/यूके, गोरखपुर: साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। सबसे पहला इसका असर नारवे में देखने को मिला है। ये आंशिक सूर्य ग्रहण है। ग्रहण का असर भारत समेत दूनिया के कई इलाकों में दिखेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में देखा आंशिक सूर्य ग्रहण। सुबह 11.28 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। यह शाम 5.24 बजे तक चलेगा. ग्रहण के दौरान भगवत नाम का स्मरण करना चाहिए।
ग्रहण के बाद गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है। सूतक के दौरान मंदिरों व स्थापित मूर्ति पूजा नहीं करनी चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते जरूर डालना चाहिए. आइये आपको बताते हैं ग्रहण के प्रभाव, सावधानियां व अन्य जरुरी बातें
ग्रहण काल में इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण के दौरान वातावरण में चारों तरफ बहुत अधिक नकारात्मकता फैल जाती है। इसलिए घर में सभी को पानी के बर्तन में, दूध में और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डालनी चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर देना चाहिए। ग्रहण के समय रसोई से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, खासतौर पर खाना नहीं बनाना चाहिए।
ग्रहण के दौरान यह काम न करें
ग्रहण के दौरान खाना न खाएं
सूतक काल में शुभ कार्य न करें
पूजा- पाठ न करें
गर्भवती महिलाएं न देखें ग्रहण
नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें
ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों को न छुएं
ग्रहण के दौरान यह काम करें
ग्रहण में मंत्रों का जाप करें
खाने की चीजों में रखें तुलसी के पत्ते
ग्रहण के बाद गंगाजल का छिडकाव करें
गर्भवती महिलाएं मंत्रों का जाप करें
ग्रहण के बाद दान करें
ग्रहण के बाद पूजा स्थल को गंगाजल से धोएं और फिर पूजा करें
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2022: साल का अखिरी सूर्य ग्रहण आज, इन बातों का रखें खास ध्यान – India News (indianewsup.com)