इंडिया न्यूज, गोरखपुर : Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28 लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन ( Swadesh Darshan train) चलाने की शुरुआत की है, जो ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण करवाएगी। श्रद्धालुओं को एसी कोच में बैठकर तिरुवंतपुरम, मीनाक्षी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग सहित कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा। इंडियन रेलवे टूरिज्म कापोर्रेशन (आईआरसीटीसी) ने गोरखपुर 28 अप्रैल से स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी कोच (AC coaches) भी होंगे। ट्रेन में बुकिंग शुरू कर दी गई है।
आईआरसीटीसी की योजना के मुताबिक, 28 अप्रैल से यात्रा शुरू होगी और आठ मई को वापसी है। दर्शन यात्रा 11 दिन की होगी। प्रत्येक व्यक्ति का किराया एसी कोच में 28750 रुपये तथा स्लीपर कोच में 20440 रुपये लगेगा। इसके अलावा बाकी की सुविधाएं सामान्य श्रेणी की रहेंगी। ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा नान एसी बसों द्वारा और नान एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है। स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाएंगे एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकाल के विभिन्न उपायों का पालन भी किया जाएगा। यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की बेवसाइट ६६६. ्र१ू३ू३ङ्म४१्र२े.ूङ्मे से आॅनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
गोरखपुर- 8595924273/8595924297
वाराणसी- 8595924274/8287930939
प्रयागराज-7081586383/8287930932
लखनऊ-8287930908/8287930909/82879309022/8287930916
कानपुर- 8595924298/8287930934/ 8287930932
Connect With Us : Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…