इंडिया न्यूज, Ayodhya News : अयोध्या के साकेत महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने पानी मांगने पर शिक्षकों को पानी की जगह पर तेजाब पिला दिया। इससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। तुरंत ही उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
शिक्षकों ने एक घूंट पी तो तुरंत उन्हें अहसास हुआ कि यह पानी नहीं बल्कि कुछ और है। तेजाब पीने वाले चार शिक्षकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज व जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः एटा में धारदार हथियार से महिला की हत्या
कॉलेज में जहां पानी रखा था। उसी के पास तेजाब क्यों रखा गया। अगर ऐसा था तो किसी लापरवाही है। किसने वहां पर तेजाब रखा। इस बारे में कॉलेज प्रशासन कुछ नहीं बोल रहा है। अगर अनजाने में कोई छात्र तेजाब पी लेता तो कौन जिम्मेदारी लेता । वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह का कहना है कि कर्मचारी ने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया है। गलती से उसने पानी समझकर तेजाब गिलास में भरकर दे दिया होगा।
यह भी पढ़ेंः फतेहपुर में शिक्षिका के बैग की बेल्ट ट्रक में फंसी, गिरने से मौत