होम / Tehri: टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Tehri: टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

• LAST UPDATED : December 28, 2022

Tehri

इंडिया न्यूज, टिहरी (Uttarakhand): उत्तराखंड के टिहरी में कैबिनेट मंत्री आर.के. सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आईटीबीपी कैम्पस कोटी कॉलोनी में एशियाई चैम्पिनशिप एवं ओलम्पिक क्वालीफाइंग- 2022-23 में 4 वीं  रैकिंग एवं ओपन केनो (डोंगी) स्प्रिंट सीनियर पुरूष व महिला चैम्पिनशिप टिहरी वाटर स्पोट्स कप का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, विधायक किशोर उपाध्याय अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

आईटीबीपी कैम्पस टिहरी वाटर स्पोट्स कप का कार्यक्रम।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

टीएचडीसी द्वारा केनोइंग का होगा प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित
कैबिनेट मंत्री आर.के. सिंह ने पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां ईश्वर का वास होता है। यह मेरा सौभाग्य है, यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि स्पोट्स को बढ़ावा देने की नीति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी ने टिहरी वाटर स्पोट्स कप को निःशुल्क आयोजित करने का निर्णय लिया है। टीएचडीसी द्वारा यहां पर क्याकिंग एवं केनोइंग का प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों हेतु पूरी व्यवस्था की जायेगी, आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रतिभागियों की प्रतिभा के देखते हुए उन्हें विदेश भी भेजा जायेगा। कहा कि ऐसा लक्ष्य बनाकर चले कि ओलम्पिक में भारत की ओर से क्याकिंग में अगला मेडल यहां से निकलने वाले प्रतिभागियों को मिले।

टिहरी वाटर स्पोट्स कप का शुभारम्भ।

पीएम मोदी जी के सानिध्य में समृद्ध खेल संस्कृति का हो रहा विकास: सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि टिहरी के अवतरण दिवस के अवसर पर पहली बार यहां पर राष्ट्रीय स्तर के खेल टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है। जो हमारे लिए गर्व का विषय है। कहा कि खेल जीवन में संतुलन बनाने के साथ ही शाररिक, मानसिक विकास करता है। प्रधानमंत्री मोदी जी के सानिध्य में समृद्ध खेल संस्कृति का विकास हो रहा है, भारत ने हर प्रतियोगिता में लोहा मनवाया है। प्रधानंमत्री जी द्वारा स्वयं बड़ी आत्मीयता से खिलाड़ियों से मिलकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया जाता है, जिससे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन कर रही है।

उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी भी समुचित विश्व में अपनी प्रतिभा से परिचित कराकर रही है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2021 में नई खेल नीति लाई गई, जिसके तहत योग्यता, क्षमता एवं प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया जा रहा है। कहा कि टीएचडीसी द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। टिहरी विश्व प्रसिद्ध स्थान बने इसके लिए काम कर रहे, इसके विकास के लिए ऊर्जा मंत्री द्वारा भी आश्वस्त किया गया है। उन्होंने टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ेंरेलवे लाइन के लिए बनाई जा रही सुरंग के कारण भूमि धसने से मकानों में आई दरारें

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox