India News (इंडिया न्यूज़), अरुण कुमार चतुर्वेदी Lucknow: उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में इस बार 55 प्रतिशत पदों पर बेटियों ने परचम लहराया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार शाम पीसीएस जे परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी किया। वहीं राजधानी की मोहन लाल गंज तहसील में तैनात तहसीलदार की बहन ने भी पीसीएस जे की परीक्षा में 84 रैंक प्राप्त की है।
राजधानी के मोहन लाल गंज तहसील में तैनात तहसीलदार आनंद तिवारी की बहन रोली तिवारी ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में 84 वीं रैंक प्राप्त की है। रोली तिवारी ने अपनी पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है। वहीं लोक निर्माण विभाग में विधि अधिकारी के रूप में कार्य कर रही थी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने जैसे ही बुधवार को रिजल्ट घोषित किया, मोहन लाल गंज तहसील में तैनात तहसीलदार आनंद तिवारी ने सभी कर्मचारियों को मिठाई खिला कर अपनी खुशी जाहिर की।
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 से 28 अगस्त तक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया था। जिसके 48 घंटे के भीतर परिणाम जारी कर एक नया रिकार्ड बनाया है। आमतौर पर पीसीएस जे और पीसीएस जैसी बड़ी भर्तियों में इंटरव्यू के बाद परिणाम घोषित करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगता है।
इसके साथ ही आयोग ने भर्ती प्रक्रिया नौ माह के भीतर पूरी कर ली, जो एक रिकार्ड है। आयोग ने 10 दिसंबर 2022 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था और 30 अगस्त 2023 को यह भर्ती पूरी कर ली।
यह भी पढ़े-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…