इंडिया न्यूज, बहराइच:
बलरामपुर रोड स्थित सासरपारा में एक राइस ब्रान गोदाम में मंगलवार की सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। मौके पर पहुंचे दो दमकल वाहन आग नहीं बुझा सके। हालात की गंभीरता को भांप कर पड़ोसी जिलों से दमकल वाहन बुलाए गए। आग प्रचंड़ हो चुकी है। उसे बुझाने में आठ गाड़ियां प्रयासरत है। हालात यह है कि दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से आग पर काबू पाने में करीब दो दिन लग सकता है। अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान की आशंका है।
बलरामपुर रोड स्थित गांव में दरगाह निवासी व्यापारी सुमित अग्रवाल का राइस ब्रान का गोदाम स्थित है। जिसमें काफी मात्रा में ब्रान (धान की भूसी) रखी थीं। करीब दो लाख से अधिक बोरे होने की जानकारी दी जा रही है। आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक तड़के गोदाम में आग लग गई। लपटें उठती देख लोगों व कर्मचारियों ने मालिक को सूचना दी।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए पहुंचे। लेकिन सफलता न मिलता देख गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती के दमकल वाहन बुलाए गए। सभी कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अग्निकांड में 10 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलते ही एडीएम मनोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अचानक लगी ाग से पूरे इलाके में अफरातफरी का आलम है।
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में दो समुदायों बीच हुई झड़पें, झंडे को लेकर विवाद के बाद इंटरनेट बंद