इंडिया न्यूज, इटावा :
यूपी के इटावा में प्रधानाध्यापिका की ओर से शिक्षक को थप्पड़ मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है। रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी।
इटावा जिले में गांव बहादुरपुर लोहिया के कंपोजिट विद्यालय में देरी से पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका ने शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षक ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। बीईओ ने जांच की बात कही है। शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सुबह 7:20 बजे स्कूल गेट पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराने से सीबीआई हेड कांस्टेबल की मौत, तीन घायल
प्रधानाध्यापिका ने प्रार्थना रोककर राष्ट्रगान शुरू करा दिया। इससे वह गेट पर ही सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए। राष्ट्रगान पूरा होने के बाद स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका को देरी से पहुंचने की वजह बताई। इस पर उनसे विवाद हो गया। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका ने स्टाफ व बच्चों के सामने थप्पड़ मार दिया।
प्रधानाध्यापिका ने कहा कि सहायक अध्यापक संजीव कुमार 7:40 पर पहुंचे थे। देरी से आने का कारण पूछने पर अभद्रता और गाली गलौज की। बच्चों के सामने इस तरह की हरकत नागवार गुजरी। इस पर थप्पड़ मार दिया। बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः डीसीएम की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
Connect With Us : Twitter Facebook