इंडिया न्यूज, गोरखपुर
Gorakhpur News : गोरखपुर में शराब के पैसे न देने पर बदमाशों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने डॉक्टर पर फायरिंग भी की। हालांकि वारदात के दौरान डॉक्टर बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से डॉक्टर ने एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश की भीड़ ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद कर लिया है। घटना गगहा इलाके के हाटा बाजार रियांव रोड की है। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गगहा इलाके के श्रीरामपुर गांव निवासी अजीत यादव पशु चिकित्सक हैं। बुधवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर वे हाटा स्थित अपने भाई के मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे। गनगरी पुलिया से पहले घेवरपार रोड पर दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। बदमाश डॉक्टर से शराब के लिए पैसा मांगने लगे। पैसा देने से मना करने पर दोनों युवक उनसे उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उनमें से एक युवक तमंचा निकाल कर डॉक्टर फर फायरिंग कर दी। मारपीट की सूचना पाकर अजीत के भाई अमित मौके पर पहुंच गए। तभी बदमाशों ने दूसरी गोली चला दी। लेकिन, गोली किसी को नहीं लगी।इस बीच पब्लिक की भीड़ जुटने लगी। भीड़ देख उनमें से एक बदमाश बाइक लेकर भाग निकला। जबकि दूसरे को लोगों ने दौड़ाकर तमंचे के साथ खेत में पकड़ लिया। पब्लिक ने पहले तो उसे पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान अहिरौली गांव निवासी भोलू पुत्र रामानंद के रुप में हुई। पुलिस उसके फरार साथी संतोष यादव की तलाश कर रही है।
(Gorakhpur News)
यह भी पढ़ेंः नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, देशभर में हल्ला बोल की तैयारी में जुटे कांग्रेसी