इंडिया न्यूज, कानपुर (The Tiranga Yatra in UP) : कानपुर में भायुमो की ओर से मोतीझील से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकलने के दौरान कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे यात्रा में भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शामिल हुए। हालांकि उनके आने से पहले मामला शांत हो गया था। इससे पहले कल्याणपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में अमारपीट हुई। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, अखिलेश ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा।
तिरंगा यात्रा के दौरान हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। इसमें कहा है कि भाजपाइयों से अनुरोध है कि तिरंगा यात्रा को दंगा यात्रा न बनाएं।
एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो को देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार में वाराणसी के बीएसए हटाए गए, अरविंद पाठक को जिम्मेदारी
यह भी पढ़ेंः दो साल या इससे अधिक सजा पाया व्यक्ति सोसाइटी का नहीं होगा सदस्य : सुरेश खन्ना
यह भी पढ़ेंः एमटेक छात्र समेत चार अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर गिरफ्तार, 19 पिस्टल, तमंचे व मैगजीन बरामद
यह भी पढ़ेंः बेकाबू बस-ऑटो में भिड़ंत से एक महिला की मौत, तीन की हालत नाजुक
यह भी पढ़ेंः बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स: दिल्ली ने दिव्या काकरान को यूपी की खिलाड़ी बताकर बनाई दूरी, योगी देंगे 50 लाख का इनाम