होम / कलाकारों पर यूपी सरकार मेहरबान, होगी पुरस्कारों की बौछार

कलाकारों पर यूपी सरकार मेहरबान, होगी पुरस्कारों की बौछार

• LAST UPDATED : July 13, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Artist of UP)। यूपी की योगी सरकार राज्य के कलाकारों पर मेहरबानी दिखाने की कोशिश में है। राज्य के कलाकारों पर भारी-भरकम पुरस्कारों की बौछार करने की योजना है। संस्कृति विभाग अब राज्य के संस्कृतिकर्मियों, कलाकारों, चित्रकारों, मूर्तिकारों, रंगकर्मियों, नर्तकों, वादकों और लोक कलाकारों को कला के प्रति उनके उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कार देगा। संस्कृति विभाग को हर साल ऐसे चुनिंदा कलाकारों, संस्कृतिकर्मियों को 11-11 लाख रुपये के पुरस्कार देगा ही, साथ ही संगीत नाटक अकादमी के अलावा ललित कला अकादमी, भारतेन्दु नाट्य अकादमी भी पुरस्कृत करेगी।

मंत्री ने पेश किया कामकाज का ब्यौरा

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यहां लोकभवन में हुई प्रेसवार्ता में दी। अपने विभाग के शुरुआती सौ दिनों के कामकाज का ब्यौरा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि  प्रतिवर्ष 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले आयोजन में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, संस्कृति विभाग के अधीन स्वायत्तशासी संस्थाओं द्वारा पुरस्कार प्रारम्भ किए जाएंगे। संगीत नाटक अकादमी आदि संस्थाओं के पुरस्कारों की राशि बढ़ायी जाएगी। संगीत नाटक अकादमी, ललितकला अकादमी, वृन्दावन अकादमी, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, जैन विद्या शोध संस्थान, राष्ट्रीय कथक संस्थान, लोक एवं जनजातीय कला संस्कृति संस्थान, बौद्ध शोध संस्थान सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए सम्मान शुरु करेंगे।

यह भी पढ़ेंः तड़के श्रीलंका छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों संग पहुंचे मालदीव

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox