इंडिया न्यूज, आगरा।
The Young Man Found the Missing Brother’s Body : आगरा के शास्त्रीपुरम में रहने वाले फार्मा कंपनी के कर्मचारी की लाश इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नाले में मिली। वो 13 दिसंबर को लापता हुए थे। उनके भाई का कहना है कि पुलिस ने तलाश में लापरवाही की। भाई की बाइक मिल गई थी। इसे चौकी पर खड़ा कर दिया गया। बाइक के नंबर से परिजनों को सूचना नहीं दी, जबकि गुमशुदगी लिखी थी। जब वो चौकी पर पहुंचे तो बाइक देखी। जिस स्थान पर बाइक मिली थी, वहीं पर नाले में लाश भी पड़ी थी।
शास्त्रीपुरम ए ब्लाक के रहने वाले यतेंद्र मोहन (36) 13 दिसंबर को घर से एक फार्म हाउस में शादी समारोह में गए थे। इसके बाद घर लौटकर नहीं आए। रात में घर नहीं आने पर उनकी तलाश की। दूसरे दिन सुबह भी देखा। फार्म हाउस के सीसीटीवी फुटेज में वो रात तकरीबन 9:49 बजे निकलते हुए नजर आए। काफी खोजबीन पर जब वो नहीं मिले तो गुमशुदगी की तहरीर दी। उनके भाई सत्येंद्र मोहन ने बताया कि यतेंद्र के लापता होने के बाद पुलिस ने लापरवाही की।
पूछने पर चौकी प्रभारी ने बताया कि यह चीता मोबाइल के सिपाही को फैक्टरी संख्या डी-10 के सामने 13 दिसंबर की रात 12 बजे खड़ी मिली थी। इस पर वो पुलिस को लेकर वहां गए। उस स्थान पर पहुंच गए, जहां पर बाइक मिली थी। नाले में झांककर देखा तो यतेंद्र का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सत्येंद्र का कहना था कि जब पुलिस को बाइक मिल गई थी तो उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई।
(The Young Man Found the Missing Brother’s Body)