होम / The Young Man Found the Missing Brother’s Body : युवक ने ढूंढी लापता भाई की लाश, बाइक मिलने पर भी लापरवाह रही पुलिस

The Young Man Found the Missing Brother’s Body : युवक ने ढूंढी लापता भाई की लाश, बाइक मिलने पर भी लापरवाह रही पुलिस

• LAST UPDATED : December 19, 2021

इंडिया न्यूज, आगरा।

The Young Man Found the Missing Brother’s Body : आगरा के शास्त्रीपुरम में रहने वाले फार्मा कंपनी के कर्मचारी की लाश इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नाले में मिली। वो 13 दिसंबर को लापता हुए थे। उनके भाई का कहना है कि पुलिस ने तलाश में लापरवाही की। भाई की बाइक मिल गई थी। इसे चौकी पर खड़ा कर दिया गया। बाइक के नंबर से परिजनों को सूचना नहीं दी, जबकि गुमशुदगी लिखी थी। जब वो चौकी पर पहुंचे तो बाइक देखी। जिस स्थान पर बाइक मिली थी, वहीं पर नाले में लाश भी पड़ी थी।

शादी समारोह से हुए थे गायब (The Young Man Found the Missing Brother’s Body)

शास्त्रीपुरम ए ब्लाक के रहने वाले यतेंद्र मोहन (36) 13 दिसंबर को घर से एक फार्म हाउस में शादी समारोह में गए थे। इसके बाद घर लौटकर नहीं आए। रात में घर नहीं आने पर उनकी तलाश की। दूसरे दिन सुबह भी देखा। फार्म हाउस के सीसीटीवी फुटेज में वो रात तकरीबन 9:49 बजे निकलते हुए नजर आए। काफी खोजबीन पर जब वो नहीं मिले तो गुमशुदगी की तहरीर दी। उनके भाई सत्येंद्र मोहन ने बताया कि यतेंद्र के लापता होने के बाद पुलिस ने लापरवाही की।

जहां बाइक मिली, वहीं नाले में मिली लाश (The Young Man Found the Missing Brother’s Body)

पूछने पर चौकी प्रभारी ने बताया कि यह चीता मोबाइल के सिपाही को फैक्टरी संख्या डी-10 के सामने 13 दिसंबर की रात 12 बजे खड़ी मिली थी। इस पर वो पुलिस को लेकर वहां गए। उस स्थान पर पहुंच गए, जहां पर बाइक मिली थी। नाले में झांककर देखा तो यतेंद्र का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सत्येंद्र का कहना था कि जब पुलिस को बाइक मिल गई थी तो उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई।

(The Young Man Found the Missing Brother’s Body)

Also Read : BJP will start Jan Vishwas Yatras from Today : आज से भाजपा शुरू करेगी जन विश्वास यात्राएं, नड्डा और योगी करेंगे शुरुआत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox