India News (इंडिया न्यूज़), Bhadohi News : भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक 35 साल के युवक की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घायल अवस्था में युवक घर के पास मिला था। वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना चौरी थाना इलाके के गोहिलाव गांव की है। बताया जा रहा है कि 35 साल के अनुराग पटेल को बीती देर रात किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। वह अपनी बाइक से फोन करने वाले शख्स के घर मिलने के लिए निकला था। कुछ समय के बाद परिजनों को जानकारी हुई कि घर के पास खेत में युवक खून से लटपथ पड़ा हुआ है। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक चौरी क्षेत्र में ही छोटे स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है पुलिस का मानना है कि युवक के किसी जानने वाले व्यक्ति ने ही उसकी हत्या की है।
Read more: 5 शादियां कर बैंकों से फर्जी तरीके से लोन लेने वाला शख्स गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला