इंडिया न्यूज, आगरा:
There Will Be Free Entry Of Tourists In The Taj Mahal रविवार से एक मार्च तक ताजमहल में पर्यटकों की फ्री इंट्री होगी। तीन दिन मुगल मुगल शहंशाह शाहजहां का उर्स मनाया जाता है। इस दौरान यह योजना लागू की गई है। इसके अलावा पर्यटक इन तीन दिनों तक ताजमहल में शाहजहां मुमताज की भूमिगत असली कब्रें पर्यटक देख सकेंगे।
साथ ही ताजमहल में अगले तीन दिनों तक शहनाई की मधुर लहरियां सुनाई देंगी। रॉयल गेट पर शाहजहां उर्स के तीनों दिन शहनाई वादन के साथ मुख्य गुंबद पर शाम को कव्वालियां गूंजेंगी।
रविवार दोपहर दो बजे से मुख्य मकबरे में तहखाने में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर गुस्ल की रस्म से उर्स शुरू होगा। दूसरे दिन दोपहर दो बजे संदल चढ़ाया जाएगा। तीसरे दिन सुबह से शाम तक चादरपोशी का सिलसिला चलेगा।
READ ALSO: Oil Traders taking Advantage of Russia-Ukraine War : कानपुर डीएम ने छापेमारी के लिए बनाई सात टीमें