होम / Thieves Cut Railway Signal Cable : चोरों ने रेलवे का सिग्नल केबल काटा ,चोरों ने तिलहर और बंथरा के बीच काट दी सिग्नल केबिल, ट्रेनों का संचालन हो गया प्रभावित शाहजहांपुर आरपीएफ ने शुरू की जांच

Thieves Cut Railway Signal Cable : चोरों ने रेलवे का सिग्नल केबल काटा ,चोरों ने तिलहर और बंथरा के बीच काट दी सिग्नल केबिल, ट्रेनों का संचालन हो गया प्रभावित शाहजहांपुर आरपीएफ ने शुरू की जांच

• LAST UPDATED : March 4, 2022

इंडिया न्यूज, बरेली:

Thieves Cut Railway Signal Cable शातिर चोरों ने रेलवे के सिग्नल केबिल को काट लिया। इसके चलते शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे महकमे में हडकंप मच गया। आरपीएफ समेत इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से केबिल को दोबारा से जोड़ कर ट्रेन संचालन व्यवस्था को बहाल किया। उल्लेखनीय है कि जनवरी में भी शाहजहांपुर और रोजा के बीच चार केबिल कटने से गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहा था।

केबल कटते ही मच गया हडकंप Thieves Cut Railway Signal Cable

केबल कटते ही हडकंप मच चगया। अप व डाउन दोनों रूट की ट्रेनें रुक गई। रेल बोर्ड तक फोन के साथ इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संदेश पहुंचने लगे। आनन- फानन में आरपीएफ के साथ और सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकाम विभाग के इंजीनियर पहुंचे। टीआइ ने मुख्यालय को सूचना दिया। शाहजहांपुर और तिलहर से गाड़ियों के संचालन को मेमो जारी हुई। मेमो देकर गाड़ियां धीरे धीरे निकाली गईं।

तीन घंटे लगे दूसरा केबल जोड़ने में Thieves Cut Railway Signal Cable

तीन घण्टे में दूसरी सिग्नल केबिल जोड़ी गई। इसके बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हुआ। आरपीएफ जंक्शन प्रभारी वीके सिसोदिया का कहना है की सुबह पांच बजे तिलहर और बंथरा के बीच सिग्नल केबिल कटी है। मामले की जांच को शाहजहांपुर आरपीएफ थाने की टीम लगी है।

Also Read : PM Modi Rally in Sonebhadra and Ghazipur : यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को लाएंगे वापस, सोनभद्र में पीएम मोदी ने किया वादा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox