इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Third Wave Of Corona Infection कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण का दायरा यूपी में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके संग ओमिक्रान वैरिएंट भी बढ़ रहा है। यूपी में बीते 24 घंटे में 8334 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह से अब प्रदेश में कोरोना वायरस के 33946 एक्टिव केस हो चुके हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में दो लाख एक हजार 465 सैम्पल की जांच में 8334 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 335 लोग कोरोना के संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश में वर्तमान में कुल 33,946 एक्टिव केस हैं।
Third Wave Of Corona Infection इनमें से 33,563 लोग तो होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। फिलहाल बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ, सामान्य व्यक्ति के लिए बड़ा खतरा नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने की नहीं, सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।
Read More: Third Wave Of Corona Infection: यूपी के गर्वमेंट आफिसों में 50 प्रतिशत कर्मचारी रहेंगे उपस्थित