इंडिया न्यूज, अयोध्या (Uttar Pradesh)। अयोध्या की रामलीला में पहुंचे भोजपुरी स्टार और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने पीएफआई पर लगे प्रतिबंध का स्वागत किया है। दिल्ली के सांसद व फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध उनकी करनी की वजह से लगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और दंगा फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगा।
भारत सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद है। वे लक्ष्मण किला परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मनोज तिवारी ने कहा कि देश में आतंकवाद और दंगा फैलाने का काम करने वालों पर जोरदार प्रहार किया जाएगा। पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध का देश का हर नागरिक स्वागत कर रहा है। समर्थन करने वाले लोग अत्याचारों की भाषा बोल रहे हैं।
सांसद ने कहा की आईडी बम बनाने वालों को कोई सपोर्ट करता है तो आने वाले समय में देश उसका जवाब देगा। सांसद मनोज तिवारी ने अयोध्या की फिल्मी रामलीला में परशुराम की भूमिका निभाई। फिल्मी रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक द्वारा मनोज तिवारी का स्वागत किया गया। मनोज तिवारी ने लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण से भी आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में आंवले की भरपूर पैदावार, बागवानों में उत्साह की लहर