इंडिया न्यूज, मेरठ :
Three Feet full of Water in Meerut Mall मेरठ (Meerut) में शॉप्रिक्स मॉल में गुरुवार शाम साढ़े चार बजे करीब अचानक चिलर लाइन की पाइपलाइन फटने (Chiller Line pipeline burst) से बेसमेंट माइनस थ्री में करीब तीन फीट तक जलभराव हो गया। मॉल स्टाफ ने बड़े हादसे की आशंका के चलते पूरे मॉल की बिजली काट दी। इससे तीनों मल्टीप्लैक्स, होटल कंट्री इन और होटल हाइफन अंधेरे में डूब गए। मॉल की लिफ्ट में लोग फंस गए। एस्केलेटर भी थम गए। अंधेरे की वजह से फंसे महिलाएं व बच्चों की चीख-पुकार मच गई। सहमे लोग मॉल से बाहर की ओर भागने लगे। बाद में बैटरी बैकअप लेकर मॉल में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
मॉल में शाम को चहल पहल थी और हजारों लोग खरीदारी कर रहे थे। तीनों मल्टीप्लेक्स में फिल्म चल रही थीं। होटल कंट्री इन में ग्वालियर के एक परिवार ने मेरठ में होने वाले शादी-समारोह के लिए 55 कमरे बुक कराए थे। चिलर पाइप लाइन फटने से जलभराव शुरू हो गया। प्रबधंन ने बिजली काट दी। शाम साढ़े चार बजे अचानक पूरे मॉल की बिजली चली गई तो लोग डर गए।
रात्रि नौ बजे तक होटल और मॉल प्रबंधन के द्वारा पानी निकालने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था नहीं की जा सकी। होटल कंट्री इन और होटल हाइफन को भी खाली कराया गया। मॉल मैनेजर शिवा ने बताया कि टेक्निकल टीम ने मैंटेनेंस कार्य आरंभ कर दिया है। हीटर आदि की मदद से एलटी लाइन को सुखाया जा रहा है। बेसमेंट से पानी भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
फाल्ट होने के बाद रात में नौ बजे के बाद मल्टीप्लेक्स के सभी शो बंद कर दिए गए। अंदर फिल्म देख रहे लोगों को यूपीएस के बैकअप का सहारा लेकर बाहर निकाला गया। वेव सिनेमा के मैनेजर संजीव ने बताया कि लिफ्ट बंद होने के कारण लोगों को सीढ़ियों से बाहर निकाला गया।
Read Also : Horrific Road accident in Saharanpur : सड़क हादसे में बच्चे सहित दो की मौत
मॉल में फाल्ट के दौरान पिज्जा शॉप, बर्गर शॉप सहित विभिन्न रेस्टोरेंट में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। फाल्ट होने पर सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बंद हो गए। इसकी वजह से लोगों में भगदड़ मच गई। ऐसे में 250 लोगों के आॅर्डर रुक गए। पिज्जा खाने मॉल में आए लोगों को निराश लौटना पड़ा। ऐसे में एडवांस दिए हुए पैसे रिटर्न किए गए।
शॉपरिक्स मॉल में तीन फ्लोर में बेसमेंट में बिग बाजार, प्रथम फ्लोर और दूसरे फ्लोर में शॉपर्स स्टार्ट, पैंटालून, रिलायंस ट्रेंज और प्रथम फ्लोर पर पैनटालून आदि स्टोर हैं। फाल्ट के दौरान मॉल में अंधेरा छा गया। ऐसे में खरीददारी के लिए आए लोगों ने मॉल में कुछ समय लाइट आने का इंतजार किया लेकिन, लाइट न आने पर मॉल से बाहर आ गए। ऐसे में कैश काउंटर पर पेमेंट में भी समस्या आई।
मॉल मैनेजर शिवा ने बताया कि मॉल बनाने के वक्त ही चिलर प्लांट की पाइपलाइन लगाई गई थी। प्रेशर अधिक होने से यह लाइन फट गई और शार्ट सर्किट भी हो गया। तकनीकी स्टाफ ने तुरंत मॉल की लाइट बंद की। विद्युत लाइन और जेनरेटरों की लाइनों में भी पानी भर गया। जब तक पानी की सप्लाई को रोका जाता तब तक बेसमेंट में माइनस थ्री पूरी तरह पानी से लबालब हो गया था।
मेरठ के एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने बताया कि शॉपरिक्स मॉल में हुए फाल्ट की जांच फायर विभाग से कराई जाएगी। मानक अनुरूप कार्य किया गया या नहीं इसकी भी जांच होगी। एसी की जो पाइपलाइन फटी इसमें देखा जाएगा कि कहीं पाइप लाइन पुरानी तो नहीं है।
Read Also : Police Closed Moradabad Farrukhabad Highway : बदायूं कोल्ड में अमोनिया गैस का रिसाव
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
Connect With Us : Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…